रेड लाइट उल्लंघन, नो एंट्री में प्रवेश और तीन सवारी पर पुलिस ने बनाए चालान
  • 4 years ago
इंदौर मेें एक बार फिर बड़ी संख्या में चौराहे-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान आम वाहन चालकों को रोककर पूछताछ करते हुए देखे जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे का बीच में एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कोरोना व लॉकडाउन के कारण घरों से बाहर निकल रहे लोगों को अकारण परेशान ना करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व अन्य अधिकारियों से आग्रह भी किया था। उसके बाद भी शहर में बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकिंग कार्य में लगे हुए हैं। इसी तरह की चेकिंग आज रीगल तिराहे पर रविंद्र नाट्य ग्रह वाली रोड पर हो रही थी। यहां चेकिंग कर रहे ट्रैफिक सूबेदार ब्रजराज सिंह अजनोर ने बताया कि हम सिर्फ रेड लाइट उल्लंघन, तीन सवारी एवं नो एंट्री में प्रवेश के ही चालान बना रहे हैं, जिससे जनता में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बनी रहे और यातायात भी सुगम रूप से चलता रहे। बाकी पेपर एवं हेलमेट को लेकर जनता को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जा रहा है। वाहन चालक द्वारा उचित समस्या बताने पर उन्हें छोड़ा भी जा रहा है। 
Recommended