शहीद हुए पुलिसकर्मियों को पुलिसकर्मियों व व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि

  • 4 years ago
कैराना: कानपुर की घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को कोतवाली में पुलिसकर्मियों व व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद 10 पुलिसकर्मियों को कोतवाली में एसपी सहित पुलिसकर्मियों पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना पर दु:ख जताया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए गए पुलिसकर्मियों पर बदमाश विकास दुबे व उसके साथियों ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें मौके पर 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जिसके बाद घायल पुलिसकर्मियों में से 2 पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई थी। कुल 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। रविवार क पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के आग्रह पर एसपी विनीत जायसवाल ने कैराना कोतवाली में स्थित शहीद सिपाही अंकित तोमर की स्मृति के पास कानपुर की घटना में शहीद हुए सभी 10 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस कर्मियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कानपुर के घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया। सभी ने पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना पर दुख जताया। इस दौरान कोतवाली के समस्त पुलिसकर्मी व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Recommended