नामकाचू वैली के सुपर हीरो का देखिए EXCULSIVE INTERVIEW, ड्रैगन के कर दिए थे दांत खट्टे

  • 4 years ago
आज न्यूज नेशन वो गवाही पेश करेगा जो बताएगी कि 1962 की जंग में चीन किस धोखे से चीन ने हमारी पीठ में खंजर घोंपा था. भारत माता का वो लाल बताएंगा कि चीन के सैनिक कितने कायर और बुजदिल थे. शरीर में 16-16 गोलियां लगने के बाद भी इस रणबाकुरे ने रणभूमि में चीनियों को सरहद पार करने से रोके रखा.1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान सेकेंड राजपूत रेजीमेंट के सेकंड लेफ्टिनेंट मेजर ओंकार नाथ दुबे दुश्मनों की बैंड बजा दी थी. सुनिए उन्हीं की जुबानी युद्ध की कहानी.
#China #War #OnkarNathdubey