पुलिस ने 12 बजते ही कराए व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में क्षेत्र के कांधला थाना भवन कैराना झिंझाना बाबरी गढ़ी पुख़्ता आदि जगहों पर दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में खुली दुकानों को पुलिस ने चेतावनी देकर बंद कराया। जिले में डीएम जसजीत कौर ने शनिवार को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बाजारों में दुकानें खोलने की अनुमति दी है, जिसका पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। दोपहर 12 बजते ही पुलिस बाजारों के भ्रमण पर निकल गई। इस दौरान पुलिस जनपद सहित कस्बों के बाजार सहित अन्य बाजारों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से दुकानदारों को चेतावनी दी तथा दुकानों को बंद करा दिया गया। पुलिस ने डीएम के आदेशों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।