MP Board Result 2020:10वीं के रिजल्ट में 15 छात्रों को पूरे 300 अंक,इनमें 3 Guna के | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Today, Madhya Pradesh Board has released the result of the 10th. With this, the wait for more than 11 lakh students has ended at 12 o'clock. This year 62.84% students have passed. The result of the examination was better than last year. Let me tell you, this year 15 students have scored 100 percent marks. Among them, three students belong to Guna. Lakshdeep Dhakad of Guna, Priyank Raghuvanshi and Pawan Bhargava have scored 300 out of 300 marks. These students have brought their district and state name to light.

आज मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ 11 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार 12 बजे खत्म हो गया है. इस साल 62.84% छात्र पास हुए हैं. परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा. बता दें, इस साल 15 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इनमें तीन छात्र गुना के हैं. गुना के लक्षदीप धाकड़,प्रियंक रघुवंशीऔर पवन भार्गव ने 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं।इन छात्रों ने अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

#MPBoardResult2020 #MPBoard10Result2020

Recommended