Jyotiraditya Scinda के 'टाइगर अभी जिंदा है' बयान पर Digvijay, Kamal Nath का पलटवार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In a veiled dig at Jyotiraditya Scindia who on Thursday (July 2) had remarked “Tiger Abhi Zinda Hai” (tiger is alive), Congress leader Digvijaya Singh on Friday (July 4) recounted how he used to hunt tigers with Scindia’s father Madhavrao Scindia when it was not banned. “When hunting was not banned, I and Madhavrao Scindia ji used to hunt tigers. But after the enforcement of Wildlife Protection Act, I now shoot them only on camera,” he tweeted.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की राजनीति में लौटने के सवाल पर सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान का जवाब दिया. सिंधिया के इस बयान पर जवाबी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 'एक जंगल में एक ही शेर रहता है'. इसके अलावा, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा कि जब शेरों का शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के साथ शेरों का शिकार किया करते थे.

#MadhyaPradesh #JyotiradityaScindia #DigvijaySingh #KamalNath

Recommended