पुलिस शाजापुर को करेगी हरा भरा

  • 4 years ago
वैसे पुलिस लोगों की सुरक्षा करती है लेकिन शाजापुर की पुलिस लोगों की सुरक्षा के साथ स्वास्थ का भी ध्यान रखती है। क्योंकि इस बार शाजापुर पुलिस ने यह संकल्प लिया है कि वर्षा काल के दौरान हजारे पौधों शाजापुर जिले में लगाए जाएंगे। आर आई विक्रम सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ठुकराना जोड़ पर पुलिस लाइन की 40 हेक्टर जमीन है। उस में 30000 पौधे लगाएंगे। इसके अलावा जिले के सभी थानों में कार्यालय में सहित अन्य संस्थानों में जहां पर लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है, उन स्थानों पर बड़ी संख्या में पौधारोपण करवा कर उनकी सुरक्षा के लिए व्यक्तियों को भी तैनात करेंगे। ताकि शाजापुर हरा भरा रहे और यहां के लोग हमेशा स्वस्थ रहें। 

Recommended