Priyanka Gandhi New Residence: किसका है कौल हाउस? जो बनेगा वाड्रा परिवार का ठिकाना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra may soon be shifting base to Lucknow, sources have revealed. On Wednesday, the government asked Priyanka Gandhi to vacate her government bungalow in Delhi's Lodhi Estate as she is no longer an SPG protectee. Now, sources say that instead of moving to a different house in Delhi, Priyanka Gandhi is likely to shift to Lucknow in order to solidify the Congress's position in Uttar Pradesh before the 2022 Vidhan Sabha elections.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को मिले सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया है. अब उन्हें 1 अगस्त तक बंगला खाली करना होगा. साधारण शब्दों में कहें तो 35 लोधी इस्टेट वाला बंगला वापस ले लिया गया है. प्रियंका गांधी को एसपीजी सिक्योरिटी मिली हुई थी इसलिए ये बंगला मिला हुआ था. उनको मिली एसपीजी सिक्योरिटी पहले ही हटाई जा चुकी है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का कहना है कि अगर प्रियंका गांधी ये बंगला खाली नहीं करती हैं, तो उन्हें अतिरिक्त किराया देना होगा. फिलहाल इस निर्देश के बाद प्रियंका गांधी के लखनऊ शिफ्ट होने की बात सामने आई, हालांकि अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है लेकिन मीडिया सूत्र कह रहे हैं कि प्रियंका गांधी लखनऊ के 'कौल हाउस' में शिफ्ट हो सकती हैं। कौल हाउस का अभी कुछ दिन पहले ही रंग रोगन भी हुआ है. अब सवाल उठता है कि कौल हाउस है किसका और किस आधार पर प्रियंका गांधी वहां रहने जा रही हैं.

#PriyankaGandhi #KaulHouse #UpElection #OneindiaHindi

Recommended