Kanpur Encounter: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, DSP समेत 8 शहीद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The miscreants opened fire on the police team that went to Kanpur in Uttar Pradesh to catch a historyheater. In which 8 policemen including a DSP have been martyred. At the same time, 6 policemen including SO Bithur are seriously injured. All the injured policemen have been admitted to the Regency Hospital in critical condition.


उत्तर प्रदेश के कानपुर एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं, एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Recommended