China को power sector में झटका देने की तैयारी में India, RK Singh ने बनाया ये प्लान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
There has been a situation of deadlock between the forces of India and China at several places in the eastern Ladakh region for the last seven weeks. Now the Indian government has started showing strictness and many ministries have also started boycotting Chinese goods. First, India banned 59 Chinese apps. Now there is news that China is going to be electrocuted even from the power sector. Union Minister RK Singh has said that whatever import was done from China for the power project, now the government can regulate it. Custom duty can be increased in this area.

भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले सात हफ्तों से पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में कई जगहों पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. अब भारत सरकार ने सख्ती दिखाना शुरू किया और कई मंत्रालयों ने भी चीनी सामान का बहिष्कार शुरू कर दिया है. पहले भारत ने 59 चीनी ऐप पर बैन लगाया. अब खबर है कि बिजली क्षेत्र से भी चीन को करंट लगने वाला है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि पावर प्रोजेक्ट के लिए चीन से जो भी इम्पोर्ट होता था, अब सरकार उसे रेगुलेट कर सकती है. इस क्षेत्र में कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया जा सकता है.

#RKSingh #BoycottingChinese #oneindiahindi
Recommended