Monsoon Effect : भारी बारिश से राप्ती नदी में उफान, कटान से पानी में ढहे मकान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Rapti river water is increasing rapidly due to heavy rains. The river has also started reaping. Rajpur Dubey village of Jungle Kauriya development block has started cutting Rapti river. On Wednesday, the river has taken many houses, temples, trees, wells and electric poles. The people of the village are scared. Nervous villagers are packing their houses and transporting them to an organized hideout. Driving from the village has also started.

भारी बारिश की वजह से राप्ती नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है। नदी ने कटान भी शुरू कर दी है। जंगल कौड़िया विकास खंड के राजपुर दूबी गांव को राप्ती नदी काटने लगी है। बुधवार को कई मकान, मंदिर, पेड़, कुंआ और बिजली के खम्भों को नदी ने अपने आगोश में ले लिया है। गांव के लोग डर गए हैं। घबराए ग्रामीण अपने घरों का सामान समेट कर व्यवस्थित ठिकाने पर पहुंचा रहे हैं। गांव से चलायन भी शुरू हो गया है।

#Gorakhpur #RaptiRiver #Monsoon
Recommended