एक और कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप

  • 4 years ago
ललितपुर। जनपद में एक और कोरोना की मरीज की पुष्टि हुई है जिससे शहर में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई । बताया गया है कि जो मरीज कोरोना पांजिटिव पाया गया है वह पेसे से सेल टेक्स तथा इनकम टैक्स का वकील है। मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सरदारपुरा निवासी 48 बर्षीय निर्मल कुमार जैन पुत्र केवल चन्द्र जैन पिछले 1 महीने से पथरी के दर्द से पीड़ित थे। जिसके बाद उन्होंने लगभग एक सप्ताह पूर्व शहर के डॉक्टर से पथरी का ऑपरेशन करवाया था। जिसके बाद वह अपने ही घर में आराम कर रहे थे लेकिन उनका बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा था जिसके चलते उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर डॉ प्रताप सिंह द्वारा दी गई कि जानकारी के अनुसार निर्मल जैन को बुखार आने पर 1 जुलाई 2020 को जिला चिकित्सालय ललितपुर में ट्रू नेट मशीन की जांच में "माइल्डली डिटेक्टेड" पाया गया।
पुनः कॉन्फरमेट्री किट से जांच के उपरांत कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया।
इस पर उक्त मरीज को उपचार हेतु झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है साथ ही उसके परिवार वालों को क्वारंटाइन किया गया है।
इसके साथ ही अब जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 9 पहुंच गई है जिन में से तीन मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

Recommended