मोबाईल रिपेयर को लेकर हुआ विवाद, छतों से चले पत्थर, वीडियो वायरल

  • 4 years ago
रामपुर- पटवाई निवासी दर्शन लाल ने गांव के ही राशिद से अपना मोबाईल रिपेयर कराया था। मोबाइल कुछ दिन चलने के बाद खराब हो गया जिसके बाद दर्शन लाल मोबाइल मिस्त्री राशिद के पास पुनः मोबाइल लेकर पंहुचा। मोबाइल में खराबी आने के बाद दर्शन ने राशिद से शिकायत की तो दोनों में कहासुनी होने लगी। दोनों पक्ष के लोगों ने मकान की छत पर चड़ कर एक दूसरे पर पथराव शुरू दिया। इस पथराव और मारपीट में एक पक्ष के दर्शन लाल घायल हो गये। दर्शन लाल की ओर से पुलिस से मोबाइल रिपेयर करने वाले सहित 4 पर एनसीआर दर्ज की है।