रेलवे स्टेशन पर कमाई ना होने से कुली परेशान

  • 4 years ago
कोरोना के इस काल में एक जून से यात्री ट्रेनें पटरी पर जरूर आ गई हैं, लेकिन कुलियों की आजीविका अभी भी बेपटरी ही है... कोरोना महामारी ने आम लोगों के साथ साथ कुलियों की भी कमर तोड़ रखी है... दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 1237 कुली काम करते हैं... जिसमें से इस समय करीब 250 से 300 कुली ही रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे हैं.