World Asteroid Day 2020: 30 जून 1908 का दिन, जब रूस के टंगुस्का में मच गई थी तबाही | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
International Asteroid Day is observed on June 30. The day is observed to spread awareness among people about the intensity and impact that an asteroid can have when it crashes on planet Earth. Further, the day also stresses upon making people aware of other objects that can be harmful as and when they strike the Earth. The date of June 30 was decided to commemorate the Tunguska impact over Siberia, Russian Federation. This incident occurred on June 30, 1908.

एक शताब्दी पूर्व 30 जून 1908 में 30 जून की सुबह रूस में टंगुस्का नदी के ऊपर एक asteroid ने पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश किया और लगभग 8.5 की ऊंचाई पर एक भयंकर विस्फोट के साथ नष्ट हो गया। विस्फोट की शक्तिशाली तरंगों से 2100 वर्ग किमी इलाके के 8 करोड़ पेड़ गिर गए या ठूंठ बन गए। स्थानीय लोगों ने इसे दैवीय आपदा माना मगर वैज्ञानिकों के अनुसार यह लगभग 40 मीटर आकार का एक उल्कापिंड था जो पृथ्वी के वातावरण से गुजरते समय बेहद गर्म होकर फट गया था। कहा जाता है कि इस प्रक्रिया में शायद 2.8 मेगाटन ऊर्जा फैली थी। ये खगोलीय और अंतरिक्ष की दुनिया में तुंगुस्‍का इवेंट के नाम से विख्‍यात है। और विश्‍व में इस दिन को वर्ल्‍ड एस्‍टेरॉयड डे के नाम से मनाया जाने लगा।

#InternationalAsteroidDay #Meteorite #OneindiaHindi