वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण
  • 4 years ago
वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण
३५० बीघा भूमि से अतिक्रमण किया ध्वस्त
जमीन पर बना हुए थे पक्के घर
वन विभाग ने सोमवार को नाहरगढ़ रेंज ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने दस्ते ने यहां से तकरीबन ३५० बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया। वन विभाग का दस्ता सुबह तकरीबन साढे़ आठ बजे मौके पर पहुंचा और इस अतिक्रमण हटवाया। कार्यवाही १२.३ बजे तक चली। विभाग के डीसीएफ सुदर्शन शर्मा के मुताबिक पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई। किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। उनका कहना था कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गांव बीड पापड के खसरा नंबर ११,१२ और ४६ के नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य की अतिक्रमित वन भूमि को वन विभाग और पुलिस जाब्ते की मदद से अतिक्रमण से मुक्त किया गया। कार्यवाही में अभयारण्य की भूमि पर बने मुख्य भवन, सर्वेंट क्र्वाटर, गैरेज और पानी की टंकी को पूर्णत ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही मकान और कृषि भूमि के चारों ओर बनी फेंसिंग को भी हटाया गया। अतिक्रमित वन भूमि पर गोपाल धानका ने खसरा नंबर ११ ७७ ओर ११ ७९ ग्राम बीड पापड के रकबे २६ बीघा १५ बिस्वा, रामकिशन मीणा और अन्य ने खसरा नंबर १२ ७६ और ४६ ०२ रकबा २१७ १ बिस्वा और रामनारायण मीणा ने खसरा नंबर ११ ७५ और ११ ७० रकबा १०६ बीघा १८ बिस्वा में पक्के मकान बनाकर और फेंसिंग लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। वन विभाग ने कुल ३५० बीघा १४ बिस्वा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया।
Recommended