सफाई के बावजूद भी हालात जस के तस, जलभराव से लोग परेशान

  • 4 years ago
झांसी के मोंठ में बारिश से पहले विभिन्न नगर पंचायतों द्वारा सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन सफाई के बावजूद भी हालात जस के तस नजर आ रहे हैं। मुस्ताक खान के मुताबिक वह कस्बा मोंठ के बस स्टैंड पर रहते हैं, जहां उनका यह भी कहना है कि उन्होंने अपने स्वयं के खर्चे से पूरी नाली का निर्माण भी कराया है, उसके बावजूद भी आगे नाला पूर्ण रूप से चौक है। जिसकी शिकायत उन्होंने नगर पंचायत से कई बार की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसमें पहली बारिश में ही नगर पंचायत की पोल खुल गई, पूरा पानी नालों से उबाल मारकर उनके घरों में भी भर गया और दुकानों में भी भर गया। उनका कहना है कि नाला चौक होने की वजह से यह समस्या आ रही है। फिलहाल में नगर पंचायत द्वारा सफाई तो की गई लेकिन हालात फिर भी जस के तस हैं। उनका आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी नगर पंचायत ने सफाई नहीं कराई गई, जिसकी वजह से उनकी दुकानों में पानी भर गया, जिसकी तस्वीर साफ तौर पर बयां हो रही है।

Recommended