मेरठ: 2 लाख 60 हजार की नकली करेंसी के साथ तीन अरेस्ट

  • 4 years ago
मेरठ जिले के बाजारों में नकली करेंसी खपाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। खरखौदा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लाखों की नकली करेंसी बरामद की है। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि खरखौदा पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका। कार में सवार तीन युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो लाख 60 हजार की नकली करेंसी बरामद की गई। सभी नोट 100, 200 और 500 की शक्ल में थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम गाजियाबाद निवासी प्रशांत उर्फ विराट, अशोक उर्फ बिट्टू और राजू उर्फ रियाज बताए। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों में से प्रशांत मूल रूप से केरल और राजू मुरादाबाद का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जे से नकली करेंसी छापने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला प्रिंटर और नोटों को असली जैसा बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली हरी टेप सहित भारी मात्रा में अधबने नोट भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अब तक लगभग 80 हजार की नकली करेंसी मार्केट में खपा चुके हैं। एसपी देहात के मुताबिक आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े होने की आशंका नजर आ रही है। जिसके चलते खुफिया विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

Recommended