युवा समाज सेवी ने बांटे 5000 मास्क

  • 4 years ago
आगरा। युवा समाजसेवी ने बांटे आज 5000 मास्क। कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क का लगाना बहुत आवश्यक है, इसलिए गरीब और असहाय लोगों के पास मास्क खरीदने के लिए पैसे उपलब्ध नहीं है। उसी को देखते हुए आज युवा समाजसेवी दानिश खान और जुगल सूत्रीय के नेतृत्व में राजा मंडी चौराहे पर 5000 मास्क बांटे गए। जिसमें उनकी पूरी टीम ने साथ दिया और उन्होंने सभी शहर वासियों को कोरोना महामारी के बारे में भी बताया और मास्क लगाना लगाना कितना आवश्यक है यह भी समझाया। कुछ लोगों के पास मास्क खरीदने के लिए पैसे उपलब्ध नहीं है, उन्हें चौराहे पर पुलिस द्वारा चालान भी कट जाता है, इसीलिए आज युवा समाजसेवी ने मास्क बांटे, जिससे उनका चालान भी ना काटे और वह सुरक्षित भी रहे।

Recommended