आगरा: किशोर को निर्मम तरीके से उतारा मौत के घाट

  • 4 years ago
थाना सदर बढ़ा उखर्रा मैं उस समय सनसनी फैल गई जब 16 बीघा मैदान पर झाड़ियों में एक किशोर की लाश देखी गई। देखते ही देखते मैदान में भीड़ जुटना शुरू हो गई थाना सदर पुलिस भी पहुंच गई। कुछ ही देर में इस बात का पता चल गया मैदान में पड़ा सब पास के थाना सदर राजपुर चुंगी प्रेम नगर के रहने बाले सज्जन सिंह के पुत्र दुल्लू उर्फ अली हुसैन की है, दुल्लू उर्फ अली हुसैन को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया। एक स्थान पर खून पड़ा हुआ था जहां पर खून से सने पत्थर और फावड़े के टूटे हुए डंडे पड़े हुए थे। मौके पर एसपी सिटी भी पहुंच गए।डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल में जुट गई। ऐसा बताया गया है 16  साल  का दुल्लू उर्फ अली हुसैन शुक्रवार शाम 7:00 बजे के आसपास घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों को साथ में रहने वाले लड़कों पर हत्या करने की आशंका है। दुल्लू उर्फ अली हुसैन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गुल्लू उर्फ अली हुसैन एसी का काम भी किया करता था पिता सज्जन सिंह आर्मी की 509 मैं कर्मचारी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंडे के  टुकड़े और खून से सने पत्थरों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

Recommended