BCCI set to end Contract with Nike company after 14 years says reports | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) could issue an invitation to tender for kit sponsorship rights before its deal with Nike ends in September, it has been claimed. Nike renewed its kit sponsorship with the Indian cricket team in 2016 in an agreement that will finish on September 30. Nike’s current deal as ‘kit partner’ of the BCCI is ending in September. The four-year deal worth Rs 370 crore included Rs 85 lakh per match fee and an annual royalty of Rs 12-15 crore to the board,” said a top source in BCCI.

लॉकडाउन की वजह से नाइकी को बड़ा झटका लगने वाला है. खबर है कि बीसीसीआई के साथ 14 साल के बाद कॉन्ट्रैक्ट हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. अब भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी पर नाइकी का लोगो नहीं दिखेगा. इससे पहले कि आगे बढ़ें, हम आपको पूरी कहानी बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ? इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही जर्सी पार्टनर नाइकी को अलविदा कह सकती है. इसकी वजह बीसीसीआई और नाइकी के बीच कॉन्ट्रैक्ट विवाद है. बता दें नाइकी की बीसीसीआई से मौजूदा डील सितंबर में खत्म हो रही है. नाइकी ने चार साल की डील के लिए 370 करोड़ रुपये दिये थे. जिसमें 85 लाख प्रति मैच फीस थी और साथ ही 12-15 करोड़ की रॉयल्टी भी इसमें शामिल थी.

#BCCI #NIKE #ViratKohli

Recommended