Broken Mirror Vastu: सच में अपशगुन होता है शीशे का टूटना ! Sheesha Tutna shubh ya ashubh | Boldsky
  • 4 years ago
Mirrors are the most powerful and at the same time the most simple to use vastu tool. A mirror, in vastu, is considered as one of the best vastu defect remedy tool. This tool – the mirror – has the ability to attract unimagined fortunes, wealth and happiness, if used as per rules and regulations of vastu shastra. However, if mirrors, in a home violate the rules and guidelines of vastu, then they become a magnet to misfortunes, poverty and unhappiness.

आईना सिर्फ चेहरा देखने के लिए बल्कि घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम भी करता है। मगर कई बार गलती से कांच का समान हाथ से स्लिप होकर या किसी दूसरी वजह से टूट जाता है। बता दें कि ऐसा होना वास्तु में अपशगुन माना जाता है। सिर्फ आइना ही नहीं बल्कि किसी भी तरह के कांच का टूटना घर में परेशानियां ला सकता है। चलिए आज हम आपको शीशे या कांच से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो हर किसी को पता होनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि कांच टूटने से पूरे 7 साल तक दुभाग्य बना रहता है। प्राचीन कथाओं के अनुसार, कांच के अंदर आत्मा को कैद करने की शक्ति होती है और जब वो टूटता है तो उसमें उस व्‍यक्ति की आत्‍मा अंश रह जाता है, जो घर में नेगेटिविटी लाता है। बता दें रोमन सभ्‍यता में कांच के अंदर दिखने वाले अक्‍स को आत्मा बताया गया है।

#BrokenMirrorVastuTips #BrokenMirrorSpiritualMeaning
Recommended