Unlock-2: International Flight सेवा जुलाई में हो सकती हैं बहाल, जल्द आएगी गाइडलाइन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The lockdown was announced in March to prevent the spread of Coronavirus in the country. There was a lockdown across the country from 25 March to 31 May 2020. The central government started relaxing from June 1. It is believed that in Unlock-2, international flights can also be restored. Although this service will be very limited

भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. दुनियाभर में कोरोना के कहर के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। भारत सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रही है. वही घरेलू उड़ानों को भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि अब सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा को लेकर भी जल्द फैसला ले सकती है।

#Unlock2 #InternationalFlights #Lockdown

Recommended