प्रशासन द्वारा कलैक्टरी मार्ग के निर्माण हेतु ज़रूरी नपती ली गई

  • 4 years ago
भरथना। उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलैक्टरी मार्ग की नापजोख कर सर्वे कार्य कराया। गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम गंगौरा बझेरा में उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने तहसीलदार गजराज सिंह यादव आदि के साथ कलैक्टरी मार्ग की नापजोख करायी गई। उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि ग्राम गंगौरा बझेरा से कुसना, बेटियापुर, गोपियागंज, रमायन से नगला हीरामन तक लगभग 12.60 किमी लम्बे उक्त मार्ग की नापजोख व सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिस पर मनरेगा के तहत मिट्टी डाले जाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। अनुमति मिलने पर कार्य कराया जायेगा। इस दौरान नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव, आर0ई0एस0 के अवर अभियन्ता भावेश कुमार आदि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी उल्लेखनीय रही। बताते चलें कि भरथना नगर के बीचोंबीच से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनः प्रस्तावित चैड़ीकरण को लेकर बीते दिवस नगर के कुछ व्यापारी नेताओं व भवन स्वामियों द्वारा क्षेत्रीय सांसद डा0 रामशंकर कठेरिया से कलैक्टरी मार्ग खोलकर बाईपास मार्ग बनाने की गुहार लगाई गई थी। जिस पर सांसद श्री कठेरिया द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उक्त मार्ग को लेकर गहन चर्चा की गई थी।

Recommended