Johnson & Johnson को बड़ा झटका, US में Court ने लगाया 2.1 अरब डॉलर का जुर्माना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A US court upheld the judgment of Talcum Powder of the world-renowned baby products pharma company Johnson & Johnson, in which this powder caused the company to have $ 2.1 billion (about $ 1 billion) due to ovarian cancer. 200 crore rupees) was ordered to be paid. US court has ordered the company to pay US $ 2.1 billion for ovarian cancer from talcum powder of this brand

दुनियाभर में अपने बेबी प्रॉडक्ट्स के लिए मशहूर जॉनसन एंड जॉनसन को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की एक अदालत ने जॉनसन के प्रोडक्ट से कैंसर होने के मामले में 2.1 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने कंपनी को जल्द भुगतान करने के आदेश दिया है. जर्माना नहीं भरने पर कंपनी के खिलाफ की जाएगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन ने जो अपराध किया है, उसकी तुलना पैसों से नहीं की जा सकती है। याचिकाकर्ताओं ने उनके प्रोडक्ट की वजह से काफी दर्द झेला है।

#Johnson&Johnson #USCourt #JohnsonTalcPowder

Recommended