Petrol-Diesel के दाम में लगी आग, मोदी सरकार पर उबले राहुल गांधी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday took a swipe at the Modi government over the increase in fuel prices and the mounting COVID-19 cases in the country, saying it has "unlocked" the coronavirus pandemic and petrol-diesel prices. Gandhi also tagged a graph captioned, "coronavirus is not the only rising curve". The graph showed a steady rise in the daily COVID-19 cases and prices of petrol and diesel after the lockdown.

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में आग लगी हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई हो. जिसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. इसी मसले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को राहुल गांधी ने एक चार्ट साझा करते हुए लिखा कि सरकार ने कोरोना और पेट्रोल-डीजल के दाम को अनलॉक कर दिया है.

#RahulGandhi #PetrolDisel #PMNarendraModi

Recommended