कासगंज: बारिश में कॉलेज का गेट गिरा, 8 साल की बच्ची की दबकर मौत

  • 4 years ago
8-year-old-girl-died-after-college-gate-falls-on-her-in-kasganj

कासगंज। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसून कई दिन पहले ही दस्तक दे चुका है और इन इलाकों में जमकर बारिश भी हो रही है। एक दो दिन में पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय हो जाने का अनुमान है। बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है वहीं हादसों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इसी बीच कासगंज में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां बारिश से बचने के लिए कॉलेज के गेट के नीचे खड़ा होना एक बच्ची के लिए बड़ी भूल साबित हुई। बारिश से कॉलेज के गेट की दीवार बच्ची गिर गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।