भेस चराने गए किसान की बिजली गिरने से मौत

  • 4 years ago
झांसी के थाना पूँछ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकंदरा में एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के मुताविक ग्राम सिकंदरा निवासी धनसिंह राजपूत उम्र करीब 62 वर्ष अपने खेत पर भैस चराने के लिए गया हुआ था कि तभी मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे बारिश होने के बजह म्रतक अपनी भैसों को लेकर घर लौट रहा था कि तभी बारिश से बचने के लिए एक खेत पर लगे आम के पेड़ के नीचे छुप गया। जबकि बाकी चरवाह अपने घर को लौट गए, तभी शाम तक को जब घर के सदस्यों ने म्रतक की खोज बीन शुरू की तो लोगो को खेत पर म्रतक का शव मिला। किसान के म्रतक की सूचना ग्राम प्रधान रामराजा राजपूत द्वरा तहसीलदार डॉ लालकृष्ण को दी। जिस पर तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक सत्य नारायण तथा लेखपाल द्वारा घटना स्थल पर पहुंच घटना का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेजा।

Recommended