बारिश में तेज रफ्तार ऑटो से लटककर युवती ने बनाया TikTok डांस वीडियो, अब खोज रही है पुलिस

  • 4 years ago
ujjain-girl-made-tiktok-video-in-hot-style-by-hanging-from-auto-in-rain

उज्जैन। सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर वीडियो बनाने के चक्कर युवा जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है। इस मामले में युवक ही नहीं बल्कि युवती भी पीछे नहीं हैं। एक युवती का ऐसा ही टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारिश के दौरान चलती ऑटो से बाहर निकलते हुए हॉट अंदाज में डांस कर रही है। टिकटॉक के इस वायरल वीडियो में पीछे उज्जैन जंक्शन दिखाई दे रहा है। ऐसे में वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास के सामने की सड़क पर बनाया गया है।

Recommended