Jagannath Rath Yatra 2020: जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम की मूर्ति अधूरी क्यों | Boldsky

  • 4 years ago
At that time he decide to build a massive temple in Puri with wooden statues of Krishna, Balram and Subhdara. The asthi of Lord Krishna's will be put in the hollow statue. King found the splinters of the bone and took them. But the question was arise who will make the statues. It's a believing that Vishwakarma, known as the God's architect , arrived as an old carpenter. He have a condition for the work. Vishwakarma said no one would disturb him while craving the statue and if anybody do so, he left the work unfinished.After some time, the king opened the door of Vishwakarma's room. Vishwakarma vanished immediately according to his condition. The statues left unfinished, despite that king sanctified them; placing Lord Krishna holy cinders in the hollow of the statues and installed them in temple. Every year a majestic procession is done with the statues of Lord Krishna, Balram and Subhadra, in gigantic chariots. The huge chariots are pulled by the devotees from Janakpur to Jagannath Puri temple. The statues are changed every 12 yrs but the new ones also incomplete.

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान रथ पर विराजमान भगवान जगन्‍नाथ, बलराम और सुभद्रा की मूर्तियों के पीछे एक रोचक प्रसंग जुड़ा है। इन्‍हें भी पेड़ के तने की लकड़ी से बनाया जाता है। ये मूर्तियां अधूरे रूप में ही इन रथों पर विराजमान की जाती हैं। कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्‍ण ने एक दिन राजा इंद्रद्युम्न के सपने में आए और कहा कि वह पुरी के तट पर मौजूद एक पेड़ के तने से उनका विग्रह बनवाकर मंदिर में स्‍थापित करें। उनका आदेश पाकर राजा ने एक वृद्ध ब्राह्मण से विग्रह को बनाने की प्रार्थना की। उस वृद्ध ब्राह्मण ने एक शर्त रखी कि इसको वो एक बंद कमरे में ही मूर्तियां बनाएगा। यदि किसी ने भी उसको ये बनाते देख लिया तो वो इन्‍हें अधूरा छोड़कर चला जाएगा। इसके कुछ दिन बाद तक कमरे से आवाज आती रही लेकिन बाद में आवाज आनी बंद हो गई। इससे राजा का मन विचलित होने लगा। उत्‍सुकता वश एक दिन उसने कमरे का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही ब्राह्मण विग्रह अधूरे छोड़ वहां से गायब हो गया। अपनी इस करनी पर राजा बेहद दुखी हुआ और दुखी मन से इन अधूरे विग्रह को ही उसने मंदिर में स्‍थापित करवा दिया। यही कारण है कि जगन्नाथ पुरी के मंदिर में कोई पत्थर या फिर अन्य धातु की मूर्ति नहीं बल्कि पेड़ के तने को इस्तेमाल करके बनाई गई मूर्ति बनाकर उसकी पूजा की जाती है।

#JagannathRathYatra2020 #JagannathRathYatraGuidelines #JagannathStatueStory