Coronavirus की वजह से शादियों पर पड़ा असर, शादियों से लुप्त हो गई बैंडबाजों की गूंज | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Corona era has changed the process of organizing weddings significantly. Now marriages are being concluded in a simple atmosphere. But some centuries old customs also disappeared due to this corona epidemic. Due to this, the brightness of the marriage disappeared. In today's marriages the bandabaaj and the clarinet disappeared. While the wedding ceremonies faded due to the lack of bandange at weddings, there was an economic crisis in front of the banners. In weddings, bandbars and shehnai have their own importance.

कोरोना काल ने शादी विवाह के आयोजन की प्रक्रिया में काफी बदलाव ला दिया है। अब विवाह सादगी पूर्ण माहौल में संपन्न होने लगे हैं। परन्तु कुछ सदियों पुराने रिवाज भी इस कोरोना महामारी के कारण लुप्त हो गए। इस कारण विवाह की रौनक ही गायब हो गई। आज के विवाह में बैंडबाजे और शहनाइयां गायब हो गईं। शादियों में बैंडबाजे नहीं बजने के कारण जहां विवाह समारोह फीके हो गए वहीं बाजा बजाने वाले कलाकारों के सामने भी आर्थिक संकट पैदा हो गई। शादियों में बैंडबाजों और शहनाई का अपना एक अलग ही महत्व होता है

#Coronavirus #Weddings #MarriagesBandabaaja
Recommended