Madhya Pradesh : 43 साल पहले परिवार से बिछड़ी Woman को Google ने मिलवाया | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
An 93-year-old woman hailing from Maharashtra, regained her lost family. This woman named Panchubai was separated from her house 43 years ago, who could meet her family again with the help of Google and WhatsApp. At this age, there is no place for her and her family to be happy. Let us tell you that Panchu Bai had reached Damota's Kota Tala 43 years ago after separating from her family. Noor Khan brought Panchu Bai to his village. Panchu Bai became a aunt during the Muslim-majority village of Kota Tala.

महाराष्ट्र की रहने वाली 93 साल की एक बुजुर्ग महिला को अपना खोया हुआ परिवार फिर वापस मिल गया. पंचुबाई नाम की ये महिला 43 साल पहले अपने घर से बिछड़ गई थी जो गूगल और व्हाट्सएप की मदद से दोबारा अपने परिवार से मिल सकी. इस उम्र में अपने परिवार से मिलकर उसकी और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.बता दें कि पंचू बाई 43 साल पहले अपने परिवार से बिछड़ कर दमोह के कोटा तला पहुंच गई थी. उस दौरान मधुमक्खियों के हमले से परेशान भटक रही पंचू बाई को नूर खान अपने गांव ले आए थे. मुस्लिम बहुल गांव कोटा तला के लिये पंचू बाई इस दौरान मौसी बन गई. अपनी मौसी के लिये पूरा गांव फूट फूट कर रोया.

#MadhyaPradeshNews #MaharashtraWoman #WomanMetFamilyAfter43years
Recommended