Coronavirus :Covid 19 की आड़ में Cyber Attack की साजिश, केंद्र ने जारी की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Amidst the fast spreading corona infection across the world, now cyber attackers are plotting a big virtual attack. The government has warned people of large-scale cyber attack to avoid it. While issuing the warning, the Center said that cyber attackers are trying to infiltrate your personal and financial information under the cover of Corona epidemic. In view of the seriousness of the cyber attack under the cover of Corona, the Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) has tweeted that from today e-mail fraud can be done.

दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब साइबर हमलावर बड़े वर्चुअल हमले की साजिश रच रहे हैं. सरकार ने बड़े पैमाने पर साइबर हमले की चेतावनी देते लोगों से इससे बचने के लिए कहा है. केंद्र ने चातावनी जारी करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में साइबर हमलावर आपकी निजी और वित्तीय जानकारी में सेंधमारी करने के फिराक में हैं. कोरोना की आड़ में होने वाले साइबर हमले की गंभीरता को देखते हुए इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉनस टीम (CERT-In) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आज से ई-मेल के जरिए धोखाधड़ी की जा सकती है.

#CyberAttack #Coronavirus

Recommended