शामली: पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में घायल हिस्ट्रीशीटर समेत 3 गिरफ्तार

  • 4 years ago
देर रात पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशानुसार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली व क्षेत्राधिकारी थानाभवन के निकट पर्यवेक्षण में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा जलालाबाद चौकी क्षेत्र में की जा रही संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल समेत 3 लोगों को रोका गया, लेकिन वो भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए घेराबंद की। बदमाशोंऔर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्ज़े से एक देशी पिस्टल 32 बोर, दो अवैध तमंचे 315 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस एवं 86,000/- रूपये की नगदी और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल अभियुक्त को मौके से उपचार हेतु सीएचसी थानाभवन भेजा गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बदमाशों से की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रोहित तथा मोहसिन(घायल) द्वारा अपने एक अन्य साथी साज़ेब के साथ मिलकर करीब दस दिन पहले थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद-सहारनपुर रोड पर मोटरसाईकिल से जा रहे युवक को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया। शामली व हरिद्वार की महत्वपूर्ण घटनाओं का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा भी ₹25000/- के कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Recommended