देश के लिए व्यापार मंडल की सकारात्मक पहल

  • 4 years ago
भारत और चीन के बीच एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) अर्थात वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन द्वारा की जा रही बदमाशी को दृष्टिगत रखते हुए चीन को सबक सिखाने तथा उसकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की नियत से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद अमेठी के द्वारा सकारात्मक पहल की जा रही है। इस पहल में जिला उद्योग व्यापार मंडल के सभी सदस्य जिले के छोटी-बड़ी सभी बाजारों में पहुंचकर प्रमुख रूप से व्यापारियों एवं आम जनमानस को भी हैंड बिल एवं पंपलेट के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। जिसमें उनके द्वारा व्यापारियों से आह्वान किया जा रहा है कि चाइनीज सामानों का बहिष्कार करो । जिसके क्रम में आम लोगों में प्रसिद्धि पाए कुछ खास एप एवं मोबाइल के भी नाम बताए गए हैं। जैसे टिक टॉक एप, म्यूजिकली एप, यूसी ब्राउजर, ओप्पो मोबाइल, एम आई मोबाइल, लेनेवो मोबाइल, वन प्लस मोबाइल, चाइना एलईडी बल्ब, चाइना लाइट, झालर चाइना में निर्मित खाद्य सामग्री तथा खिलौने इत्यादि के बहिष्कार करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें व्यापार मंडल द्वारा साफ तौर पर कहा जा रहा है कि कोई भी व्यापारी चाइनीस सामानों की बिक्री ना करें जिससे लोगों को सामान उपलब्ध ही नहीं होगा तो वह खरीदेंगे कहां से ? हम लोग चीन में निर्मित सामानों का इस तरह से बहिष्कार करके उसकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ देंगे। यही देश एवं राष्ट्र के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं राष्ट्रभक्ति है।