यहां नहीं मिलता नेटवर्क

  • 4 years ago


बीएसएनएल को लेकर एक कहावत वैसे ही मशहूर है कि भाई साहब लगते ही नहीं लेकिन अन्य निजी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कम्पनियों की हालत भी कुछ एेसी ही हो तो क्या कहा जाए। बूंदी जिले का जजावर कस्बे के कुछ इलाकों का यही हाल है। यहां जब तक अपने घर की छत पर या किसी पहाड़ी पर जाकर कोशिश नहीं करेंगे आपका कॉल लगने से रहा।कस्बे के भाटी हाला मोहल्ला के कुछ एेसा ही हाल है। यहां नेटवर्क नहीं मिलता और यही स्थिति है जजावर पंचायत के खोड़ी गांव की।लगता है कि मोबाइल कोई बच्चे का खिलौना हो।

Recommended