ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर रुपए निकालने का आरोप, पुलिस कर रही छानबीन
  • 4 years ago
जिले में ग्राहक सेवा केंद्र से 2 लाख 86 हजार रुपए निकालने का एक मामला सामने आया है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर ग्रामीण बैंक खाते से रुपए निकालने का आरोप लगा रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी सहित थाने में तहरीर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राहक सेवा केंद्र जाने से पहले उनके खाते में रुपए थे और ग्राहक सेवा केंद्र में अकाउंट नंबर देने के बाद उनके खाते से रुपए गायब हो गए। पुलिस द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

#Grahaksevakendra #Uppolice #Hamirpur

मामला यूपी के हमीरपुर जिले के बिवार थाना क्षेत्र के निवादा गांव का है। गांव के रामकरन का इलाहाबाद बैंक में खाता है जब वह गांव में खुले ग्राहक सेवा केंद्र में रुपए निकालने गया तो संचालक ने अकाउंट नंबर लेकर कंप्यूटर खराब होने की बात कही जिसके बाद वह बिवार इलाहाबाद बैंक रुपए निकालने आया तो बैंक के मैनेजर ने बताया कि खाते में रुपए नहीं है।

ग्रामीणों ने संचालक के खिलाफ शिकायत थाना बिवार में करने के बाद जिला अधिकारी को केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जैसे ही कोई सुराग मिलता है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा। उसके कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सख्त सजा दी जाएगी।
Recommended