India China Tension: Galvan Valley में 60 Meter Bridge तैयार, चीन ने जताई थी आपत्ति | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Tensions between India and China over the border dispute are still at its peak. Meanwhile a good news has come out of Galvan Valley. In fact, the construction of that bridge in the Galvan Valley has been completed, to which China objected. Army engineers have completed construction of the 60-meter-long bridge that China wanted to stop. Now the 60 meter bridge has further strengthened India's position. The English Daily Hindustan Cheema reported this to the authorities.

सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तनाव अभी भी चरम पर है. इस बीच गलवान घाटी से एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल गलवान घाटी में उस पुल का निर्माण पूरा हो गया है, जिस पर चीन ने आपत्ति जताई थी. सेना के इंजिनीयर्स ने 60 मीटर लंबे उस पुल का निर्माण पूरा कर लिया है, जिसे चीन रोकना चाहता था. अब 60 मीटर पुल ने भारत की स्थिति को और अधिक मजबूत कर दिया है. इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स ने अधिकारियों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है.

#IndiaChinaTension #GalvanBridge #oneindiahindi

Recommended