सभी कॉलेज स्टूडेंट को करनी होगी समाज सेवा, मिलेंगे ग्रेड...

  • 4 years ago
अब राज्य के हर कॉलेज के स्टूडेंट को नए सेशन में बताना होगा कि उसने कोरोेना समय में समाज को क्या दिया? कोरोना महामारी के समय जब देश के साथ ही विश्व भी मुश्किल में रहा, ऐसे में समाज के हर तबके को हर वर्ग के साथ खड़ा होते देखा गया। यही भावना स्टूडेंट में बनाए रखने के लिए उसे सामाजिक कार्यो से जोड़ने की पहल कॉलेज आयुक्तालय करने जा रहा है। इस कोरोना समय में स्टूडेंट ने समाज के लिए क्या किया, इस पर सेशन में बताने के साथ ही प्रोजेक्ट भी बनाकर देना होगा। स्टूडेंट चाहे किसी भी स्ट्रीम का हो, सभी के लिए यह जरूरी होगा। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से राज्य के सभी कॉलेजों और टेक्निकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए इस नए सेशन से 'जॉय ऑफ गिविंग' सब्जेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले हायर एजुकेशन में सोशल वर्क एक स्ट्रीम के रूप में स्टूडेंट पढ़ते थे। वो वैसे ही रहेगा। बाकी स्ट्रीम के स्टूडेंट को भी अब सोशल वर्क पर अपना प्रेक्टिकल वर्क कर बताना होगा।

Recommended