Sir Curtley Ambrose: Former West Indies Greatest fast Bowler now works as a Guitarist|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
After making opposition batsmen dance on his bowling tunes, the great Curtly Ambrose is tuning his guitar after retirement. After annihilating batting line-ups for years and over 400 Test wickets to his name, the West Indies legend took a liking to music. Sir Ambrose played the guitar in a band named Big Bad Dread and the Baldhead. There have been several videos of him playing the guitar on the internet. Recently, he has shown his skills as a dancer too.

कर्टली एम्ब्रोस, क्रिकेट इतिहास का सबसे खूंखार गेंदबाज. छह फुट आठ इंच. इतनी लम्बाई और बाउंसर फेंक फेंक के बल्लेबाजों के कान सुन्न कर देना, इनका काम था. कर्टली एम्ब्रोस को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत थी. शायद विंडीज क्रिकेट इतिहास में भी कर्टली एम्ब्रोस को सबसे बड़े मैच विनर प्लेयर में शुमार किया जाता है. विकेट निकालने में बड़े माहिर थे. स्पीड और सटीक लाइन लैंथ पर गेंदबाजी करते थे. बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं देते थे. कर्टली एम्ब्रोस का करियर शानदार रहा. पर उनके करियर का अंत चोटों की वजह से खत्म हो गया.

#CurtleyAmbrose #WestIndies #Wisden
Recommended