Indian China: Galwan Clash में Indian Army के घायल 76 जवान खतरे से बाहर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The condition of 76 Indian soldiers injured in violent clash with Chinese soldiers in the Galwan Valley of Ladakh is now out of the news, no army personnel is seriously injured. The army said that we have 18 soldiers in Leh hospital and they will join duty within 15 days. Apart from this, 56 soldiers are in other hospitals, who are moderately injured and they will return to duty within a week.

लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में घायल हुए 76 भारतीय जवानों की हालत अब खबरे से बाहर है सेना का कोई भी जवान अब गंभीर रूप से घायल नहीं है. सेना ने कहा कि लेह के अस्पताल में हमारे 18 जवान हैं और वो 15 दिन के भीतर ही ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे. इसके अलावा 56 जवान दूसरे अस्पतालों में हैं, जो मामूली तौर पर घायल हैं और वो एक हफ्ते के भीतर ही ड्यूटी पर लौट आएंगे.

#IndianChinaClash #IndianArmy #LAC

Recommended