पिता का मान रखने के लिए युवक ने पुतला से रचाई शादी, देखिए वीडियो

  • 4 years ago
देश में कभी कभी अजीबो गरीब बाते सुनने व देखने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक कहानी नही एक सच्चाई सामने आई है। किसी युवक की कई वर्षो बाद भी शादी नही होने पायी तो युवक के परिजनो के द्वारा युवक की अनोखे ढंग से शादी करा दी गयी। लॉक डाउन में जहां बहुत कम ही लोगो के द्वारा शादी के कार्यक्रम किये गये, तो वही घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मनकवार मजरा बैदपुर के रहने वाले शिवमोहन के द्वारा अपने 32 वर्षीय बेटे पंचराज की शादी लड़की से न करा करके लकड़ी का पुलता बना कर करा दी गयी। क्योकि पिता शिवमोहन की इच्छा थी कि उनके सबसे छोटे बेटे की शादी उनकी आँखो के सामने हो पर किसी लड़की के परिजन जब शादी करने के लिये राजी नहीं हुये, तो कुल पुरोहित से पूछ कर शिवमोहन ने अपने बेटे की शादी पुतले से कराने की सोची। जिसके लिए बेटे पंचराज ने भी पिता की इच्छा मे सहमती दे दी। फिर क्या पूरे धूम धाम से लग्न मूहूर्त से यह शादी वैदिकमंत्रोचार के बीच आयोजित की गयी। जिसमें पुतले के साथ ही दूल्हा बने युवक के द्वारा सात फेरे लेते हुये सिन्दूर दान भी किया गया और फिर बाद मे शादी के उपलक्ष में भोज भी आयोजित किया गया। लेकिन इस अनोखी शादी को लेकर के पूरे क्षेत्र में काफी चर्चाये है, पर पिता की खुशी के लिये बेटे ने भी लड़की से शादी करने के बजाय एक लकड़ी के पुतले से ही शादी रचा ली जो अपने आप में एक मिशाल है।

Recommended