India-China के सैनिकों में हिंसक झड़प, Galwan Valley में एक अफसर-दो जवान शहीद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
An Indian Army Colonel and two Army jawans have been martyred in action during a clash with Chinese troops in the Galwan Valley, Ladakh."During the de-escalation process in Galwan Valley, a violent face-off took place last night with casualties. The loss of lives on the Indian side includes an officer & 2 soldiers. Senior military officials of the two sides are currently meeting at the venue to defuse the situation," the Indian Army said. Watch video,

भारत- चीन के बीच लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. कई बैठकों के बाद इस तनाव को देखते हुए लग रहा है. सारी बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकला. सोमवार रात गलवान घाटी पर भारत और चीन के सैनिक टकराए. हिंसक झड़प हुई जिसमें भारत का एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए. अब दोनों देशों के वरिष्‍ठ अधिकारी गलवान घाटी में ही मीटिंग कर तनाव को दूर करने की कोशिश में लगे हैं.देखें वीडियो

#IndiaChinaTension #GalwanValley

Recommended