Coronavirus Patients ने ICMR ने जारी किया Protocol, Remdesivir से होगा इलाज | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The peak of this epidemic will occur in India around November. But, ICMR has denied this study and said that it has nothing to do with it. At the same time, it is being told that Corona will issue a new protocol ICMR for patients. According to the news, Director General of ICMR, Dr. Balaram Bhargava has said that the treatment protocol has been amended to treat Kovid-19 patients.

भारत में नवंबर महीने के आसपास इस महामारी का पीक आएगा. लेकिन, इस स्टडी को ICMR ने नकारा है और कहा है कि इससे उसका कोई लेना देना नहीं है. वहीं बताया जा रहा है कि कोरोना मरीजों के लिए नया प्रोटोकॉल ICMR जारी करेगी. खबरों की माने तो ICMR के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए उपचार प्रोटोकॉल में संशोधन किया गया है.

#Coronavirus #ICMR #oneindiahindi
Recommended