फिल्म अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की खुदकुशी से देश सन्नff

  • 4 years ago
Vadodara : बॉलीवुड के युवा फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। सुशांत सिंह राजपूत एक बेहद सुलझे हुए इमोशनल और मेहनत कश कलाकार थे। अचानक आई उनकी खुदकुशी की खबर से पूरे बॉलीवुड के साथ साथ पूरा देश सन्न रह गया।
घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अब तक उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक वह बीते छह महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। घर के नौकर ने पुलिस को फोन करके उनकी आत्महत्या की सूचना दी थी।
सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार देर रात आ गई थी।इसमें डॉक्टरों ने उनके खुदकुशी करने की पुष्टि की है।वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उनकी बॉडी में ड्रग्स या ज़हर का पता लगाने के लिए उनके वाइटल आर्गंस को जेजे अस्पताल भेजा जाएगा। उनका परिवार पटना से अंतिम संस्कार के लिए मुंबई पहुंचा है। उनकी बहन अमेरिका से मुंबई पहुंचेगी, लेकिन उन्हें 1 सप्ताह तक क्वॉरेंटाइन में रहने का डर है।

सुशांत की मौत की ख़बर के सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर फ़ैंस तक सभी में निराशा है।लोग हिंदी सिनेमा के इस उभरते हुए कलाकार के अचानक जाने से हैरान हैं।
छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत के कई बड़े सपने थे। यही सपने सुशांत को फ़िल्मों में भी लेकर आए।
सुशांत ने धोनी, काए पो छे, पीके, केदारनाथ और छिछोरे जैसी कई फ़िल्मों में काम किया था। इससे पहले वह पवित्र रिश्ता जैसी सुपरहिट डेली शॉप में भी काम कर चुके हैं।
फ़िल्मों से जुड़े सुशांत के सपने धीरे-धीरे पूरे हो ही रहे थे, लेकिन कुछ ऐसे सपने भी थे जो अब कभी पूरे नहीं होंगे। सुशांतसिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की यह गुत्थी सुलझाने की कोशिश पुलिस कर रही है, हालांकि उनके घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में उनके परिजनों और दोस्तों से बातचीत कर खुदखुशी की वजह ढूंढी जा रही है। बताया जा रहा है कि वे पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन का शिकार थे और डिप्रेशन की दवाइयां भी ले रहे थे ऐसे में डिप्रेशन के चलते सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी कदम उठा लिया ऐसा माना जा रहा है वजह जो कोई भी रही हो लेकिन हिंदी फिल्मों ने और देश ने एक उम्दा अभिनेता हमेशा के लिए खो दिया है।

Recommended