पानी की आवक से बेरिया हुईं रिचार्ज

  • 4 years ago

ग्रामीणों को मिला मीठा पानी

सोनिया गांधी के नाम पर बना सोनिया चैनल
बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के रामसर कस्बे के पास बने सोनिया चैनल से आखिरकार पानी की आवक हो ही गई। अभी हाल ही में रामसर क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से सोनिया चैनल पानी से लबालब भर गया और बेरिया रिचार्ज हो गईं, जिससे पानी की किल्कत झेल रहे ग्रामीणों को मीठा पानी उपलब्ध हो पाया। जानकारी के मुताबिक वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्ट सोनिया चैनल का निर्माण हुआ था। वर्ष 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अशोक गहलोत के साथ इस चैनल का विजिट किया था। इस बीच प्रदेश में सरकार बदल जाने व भाजपा सरकार आ जाने के बाद यह चैनल एक बार फिर उपेक्षित हो गया और कोई निर्माण नहीं हो पाया। वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में दोबारा कांग्रेस सरकार बनी। इसके बाद राजस्थान पत्रिका में सोनिया चैनल का हो उद्धार ् शीर्षक से अभियान चलाया जिसके परिणाम स्वरूप पिछले वर्ष राज्य सरकार ने बजट आवंटित कर सोनिया चैनल के विकास में योजना बनाकर विकास किया। सोनिया चैनल में बनी सौ बेरियों में से 33 बेरियों का निर्माण कर पक्का बनवाया गया। हाल ही हुई बारिश के बाद यह बेरियां पानी से भर गई और ग्रामीणों को लंबे इंतजार के बाद पानी मिला।

Recommended