लोगों से की घरों में रहने की अपील
  • 4 years ago
कफ्र्यू ग्रस्त धौलपुर शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


पिछले 4 दिनों में धौलपुर जिले में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है, जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कफ्र्यू घोषित कर दिया है। शहर के अलावा बाड़ी और राजाखेड़ा उपखंड और सरमथुरा ग्राम पंचायत भी कफ्र्यू की जद में हैं। लोग इस कफ्र्यू की कड़ाई से पालना करें और घर पर रहकर सुरक्षित रहें, इसी समझाइश को लेकर आज अतिरिक्त पुलिस ने पैदल निकाला। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा के नेतृत्व में कोतवाली, निहालगंज, सदर थाना यातायात पुलिस के अलावा महिला थाना पुलिस भी इसमें शामिल हुई। शहर के गुलाब बाग से शुरू हुए इस पैदल मार्च के दौरान पुलिस जाब्ता लाल बाजार,डाकखाना चौराहा ,जगन चौराहा, हरदेव नगर जिला चिकित्सालय होता हुआ गुलाब बाग पर ही समाप्त हुआ। रास्ते में खुली इक्का दुक्का दुकानों को भी पुलिस के जवानों ने समझाइश कर बंद कराया। साथ ही बाजार में घूम रहे लोगों को भी सख्ती से घरों में रहने की हिदायत दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा ने बताया कि जिस तरह से बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है, लोगों को घरों में रहने के लिए सख्ती भी वरती जाएगी जिससे लोग घरों में रहें और सुरक्षित रहें
Recommended