यूपी पुलिस के गुडवर्क में हवा हुई सरकार की ये एडवाइजरी

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में शनिवार को क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने लुटेरों के एक गैंग को धर दबोचा है। पकड़े गए पांच लुटेरों में तीन लुटेरे प्रतापगढ़ जिले और दो रायबरेली जिले के हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के हजारों रुपए और असलहे और गाड़ी बरामद किया है। खास बात ये कि गुडवर्क के चक्कर में पुलिस अधिकारियों की नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच के साथ डीह थाने और सलोन कोतवाली की पुलिस ने एसपी के निर्देश पर संयुक्त रुप से अपराधियों को पकड़ने का सर्च आपरेशन चलाया था। इस दौरान सलोन कोतवाली क्षेत्र में 2 जून को एसबीआई बैंक से एक व्यक्ति 75 हजार रुपए निकालकर झोले में लेकर घर जा रहा था जिसे रास्ते में तीन लुटेरों ने अपना निशाना बना लिया था। आज इस घटना को कारित करने वाले प्रतापगढ़ जिले के लालगंज अझारा निवासी सुरेश सरोज, इसी गांव के सूरज सरोज और प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना अन्तर्गत मनार गांव निवासी नीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूट के 45 हजार रुपए बरामद भी हुए हैं। साथ ही साथ पुलिस को आरोपितों के पास से अवैध असलहे और बाइक भी मिली है। इसी क्रम में थाना डीह के पूरे कृपाल गांव का एक व्यक्ति देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है, जो कि 30 मई को लुटेरों का शिकार बना था। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है।

Recommended