Gautam Gambhir wishes fast recovery to Shahid Afridi from Coronavirus | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Shahid Afridi took to his official Twitter handle to share the news that he has been tested positive for Coronavirus. Afridi became the second international cricketer from his country to be tested positive for the deadly virus. Afridi's rival Gautam Gambhir reacted to the news of the former Pakistan skipper being tested positive. Speaking at Salaam Cricket 2020, Gambhir stated, "Nobody should be infected with this virus. I have political differences with Shahid Afridi but I want him to recover as soon as possible. But more than Afridi I want every person infected in my country to get well as soon as possible."

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के कोरोना संक्रमित होने पर बयान दिया है. गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे शाहिद अफरीदी के साथ राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन मैं नहीं चाहता कि विश्व में कोई भी कोरोना संक्रमित हो. गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के जल्दी ठीक होने की कामना की है. आपको बता दें, गौतम गंभीर E- Salaam Cricket 2020' के मंच पर अपनी राय रख रहे थे. वहां उन्होंने कहा कि, 'कोई भी इस वायरस से संक्रमित न हो. अफरीदी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद जरूर हैं, लेकिन मैं दुआ करूंगा कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए.' गंभीर ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तब हमारे जवान सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से होने वाली फायरिंग का जवाब देने में लगे हैं, इसलिए पाकिस्तान को अपने लोगों की हिफाजत के साथ-साथ सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाना चाहिए.

#GautamGambhir #ShahidAfridi #Pakistan
Recommended