Lockdown in UP: बिना आदेश क्वारंटीन सेंटर बने School को खोला, बच्चों की लगी भीड़ | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The teacher of Imlia Primary School in Jamunha in Uttar Pradesh Shravasti district ignored the government's orders and opened the school and called the children. School children gathered in school in uniform. The children neither wore masks on their faces nor social distancing was followed. The Department of Basic Education is on the backfoot after the video of a mob of children in the school went viral. The BSA has ordered an inquiry.

उत्तर प्रदेश श्रावस्ती जिले के जमुनहा में इमलिया प्राथमिक विद्यालय की टीचर ने सरकार के आदेशों को नजरअंदाज कर स्कूल खोल कर बच्चों को बुला लिया। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे यूनिफॉर्म में स्कूल में एकत्रित हो गए। बच्चों ने न तो चेहरे पर मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। स्कूल में बच्चों की भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग बैकफुट पर है। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।

#UttarPradesh #Lockdown #SchoolOpen